राजगंज,3 अगस्त (नि.सं.)। राजगंज ब्लॉक अंतर्गत फूलबाड़ी 2 नंबर ग्राम पंचायत के रंगालिभिटा भेस्ट बस्ती से एक सुकून भरी खबर आई है। रंगालिभिटा भेस्ट बस्ती में करीब 10 साल बाद बिजली की रोशनी पहुंच गई है। घरों में बल्ब जलते देख गांववालों की खुशी की सीमा नहीं रही। इसका अंदाजा इससे लगाया जा रहा है कि बिजली के कनेक्शन आने के बाद गांव के लोगों ने मिठाइयां बांटी।
कई वर्षों के अंधेरे के बाद आखिरकार बुधवार शाम को गांव के लोगों को बिजली परिसेवा मिल गयी। बताया जा रहा है कि काफी समय से निवासी इस रंगालिभिटा भेस्ट बस्ती गांव में रह रहे हैं। शाम होते-होते इलाके में अंधेरा छा जाता था। सैकड़ों परिवार करीब 10 साल से उस अंधेरे में अपना दिन गुजार रहे थे।
गांव के लोगों ने गांव में बिजली कनेक्शन के लिए कई बार प्रशासन से संपर्क भी किया, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार प्रशासन से प्रतिक्रिया मिली और कुछ दिन पहले इलाके में बिजली के खंभे लगाने का काम शुरू हुआ। बुधवार रात को गांव में बिजली की रोशनी पहुंची।
इस संबंध में ग्रामीणों ने कहा कि लंबे समय तक विभिन्न आंदोलनों और संघर्षों से गुजरने के बाद आज यह सफलता मिली है। शाम होते ही पूरा गांव अंधेरे में डूब जाता था। इस भीषण गर्मी में रहना माने मुश्किल हो गया था। बच्चों को पढ़ाई में भी काफी दिक्कत हो रही थी। इन सबके बावजूद यहां के आम लोग गांव में बिजली आने से 10 साल के असहनीय दर्द को भूलने के बाद नया सपना देख रहे हैं। पूरे गांव के लोगों ने उन सभी लोगों को धन्यवाद दिया जो इस कठिन समय में हमारे साथ खड़े रहे।