सिलीगुड़ी, 28 अप्रैल (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में एक सुरक्षा गार्ड का खून से लथपथ शव घर से बरामद किया गया है। घटना बुधवार रात हैदरपाड़ा के हिमाचल सारणी में हुई है। घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान बिहार के निवासी विनय कुमार के रूप में हुई है। वह हैदरपाड़ा के एक घर में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। रात में उसके शव को खून से लथपथ मिलने के बाद भक्तिनगर थाने को इसकी सूचना दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही भक्तिनगर थाने की पुलिस व अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया जा रहा है कि घर में लगे सीसीटीवी फुटेज को पुलिस ने खंगाला। जहां एक रिक्शा चालक को संदिग्ध रूप में देखा गया। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।