सिलीगुड़ी, 12 जनवरी (नि.सं.)। गरीब लोगों के भ्रमण की इच्छा को पूरा करने हेतु पश्चिम बंग शेर्पा संस्कृति परिषद ने एक पहल की है। परिषद की तरफ से बौद्ध धर्म के 260 लोगों को बुद्धगया के दर्शन के लिये ले जाया गया है। रविवार को माटीगाड़ा परिवहननगर से 4 बसों में इन लोगों को बुद्धगया के लिये रवाना किया गया।
परिषद की चेयरमैन निमा वांग्दी शेर्पा ने बताया कि आर्थिक समस्या के कारण अपनी इच्छा को मारना पड़ता है। इसी कारण इन सभी लोगों के लिये बुद्धगया दर्शन की व्यवस्था पश्चिम बंग शेर्पा संस्कृति परिषद की तरफ से की गयी। आगामी 20 दिवसीय भ्रमण के दौरान इन लोगों को बुद्धगया सहित विभिन्न आकर्षणीय स्थलों के दर्शन कराये जाायेंगे।