सिलीगुड़ी,14 अगस्त(नि.सं.)। ग्राहकों की जानकारी के बिना बैंक खाते बनाये जा रहे थे। इसके बाद उस बैंक खाते के जरिए पैसों का लेनदेन होता था। लेकिन ग्राहक को इसकी जानकारी नहीं थी।पिछले जुलाई में सिलीगुड़ी की एक महिला अपनी टैक्स फाइल बनाने गई तो उसे पता चला कि उसके नाम पर एक बैंक खाता है।
उनके नाम पर विधान रोड स्थित एक बैंक में खाता है। उस खाते से करीब तीन करोड़ रुपये का लेनदेन हुआ है। इसके बाद महिला ने पानीटंकी चौकी में एक लिखित शिकायत दर्ज कराई।शिकायत के आधार पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि इस घटना में एक बैंक कर्मचारी शामिल है। इसके बाद अभिषेक राय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद पुलिस को पता चला कि वह ग्राहक की जानकारी के बिना इसी तरह से बैंक अकाउंट बनाता था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है।