सिलीगुड़ी,18 जनवरी (नि.सं.)। राज्य भर में माध्यमिक परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होने जा रही है। इससे पहले सिलीगुड़ी बृहत्तर ई-रिक्शा यूनियन ने सिलीगुड़ी शहर के माध्यमिक परीक्षा के उम्मीदवारों की राहत के लिए विशेष सेवाएं प्रदान करने की घोषणा की है।
आज सिलीगुड़ी नगर निगम के 22 नंबर वार्ड अंतर्गत अरविंद पल्ली में सिलीगुड़ी के सभी ई-रिक्शा चालकों ने एक बैठक की। सभा में यह निर्णय लिया गया कि जो उम्मीदवार परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए ई-रिक्शा किराये पर नहीं ले पा रहे है। उनके पास सिलीगुड़ी के बृहत्तर ई-रिक्शा यूनियन खड़ी होगी। साथ ही परीक्षा शुरू होने से लेकर खत्म होने तक प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एक ई-रिक्शा खड़ा रहेगा।