सिलीगुड़ी, 18 अप्रैल (नि.सं.)। भीषण गर्मी व तेज धूप के कारण राज्य के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। दोपहर के समय तो लोग घरों में दुबके रहने पर मजबूर हो रहे हैं। सिलीगुड़ी में भी तापमान बढ़ गया है। गर्मी से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ हैं। हर कोई गर्मी से राहत पाने का प्रयास कर रहा है। और इस भीषण गर्मी में शहरवासी एक मात्र सहारा नारियल पानी हैं। गर्मियों की हीट को कम करने और एनर्जी को बूस्ट करने के लिए नारियल पानी काफी फायदेमंद माना जाता है । इस गर्मी में नारियल की कीमतों में आग लगी हुई है।
अन्य समय में जो नारियल पानी 40 से 50 रूपये में बिकता था वह अब 50 से बढ़कर 70-80 रूपये हो गया है। फिलहाल सिलीगुड़ी के सभी बाजारों में नारियल पानी की मांग है। व्यवसायियों ने कहा कि गर्मी के कारण नारियल पानी की डिमांड बढ़ गई है। इसलिए नारियल पानी की कीमत बढ़ रही है, लेकिन गर्मी कम होते ही यह अपने पुराने भाव में बेची जायेगी।
दूसरी ओर, खरीदारों ने कहा कि वर्तमान में गर्मी असहनीय है। इसलिए को ठंडा रखने के लिए नारियल पानी ही एक मात्र भरोसा हैं। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि नारियल पानी की कीमत इस गर्मी में बदल गई है।
