राजगंज,7 अप्रैल (नि. सं.)। ग्राम पंचायत प्रबंधन ने आज आगजनी की घटना से प्रभावित परिवार की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। बताया गया है कि रविवार को राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के जलडुमुर पाड़ा में अतिया बर्मन के घर में भीषण आग लग गयी थी।
उनके घर का सारा सामान और जरूरी दस्तावेज जलकर राख हो गये। आज बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के उपप्रधान और अन्य अधिकारी प्रभावित परिवार को मदद करने के लिए उनके घर पहुंचे। परिवार को नकदी, तिरपाल, कपड़े सौंपे। पंचायत अधिकारियों के अनुसार यह आपातकालीन सहायता प्रभावित परिवार के साथ खड़े होने का एक छोटा सा प्रयास है। प्रभावित परिवार को नया मकान उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया है।