सिलीगुड़ी, 22 जुलाई (नि.सं.)। भक्ति नगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी नगर निगम के 40 नंबर वार्ड के अशरफ नगर इलाके के एक घर मे अभियान चलाकर अवैध रूप से गैस रिफिलिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम मोहम्मद गुड्डू है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 40 नंबर वार्ड में गैर कानूनी रूप से रसोई गैस की रिफिलिंग की ख़ुफ़िया खबर मिली थी। इसी के बाद आज उक्त घर में छापेमारी की गई। इस दौरान घर से भारी संख्या में गैर कानूनी तरीके से रखें छोटी एवं बड़ी गैस सिलेंडर बरामद किये गए है।
वहीं, गैर कानूनी तरीके से गैस सिलेंडर जमा और रिफिलिंग करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।