सिलीगुड़ी, 13 फरवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी में माकपा दार्जिलिंग जिला कमिटी की ओर से गैस के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ एक रैली निकाली गयी। यह रैली आज शाम को माकपा पार्टी कार्यालय अनिल विश्वास भवन से शुरू हुई और शहर के विभिन्न मांगों की परिक्रमा कर पुनः अनिल विश्वास भवन के पास आकर संपन्न हुई।
रैली में माकपा कार्यकर्ताओं ने एक रसोई गैस सिलेंडर को फूल का माला पहना कर बास से बांध कर कंधे पर उठा कर विरोध प्रदर्शन किया। इस रैली में सिलीगुड़ी नगर निगम के मेयर अशोक भट्टाचार्य, माकपा नेता जीवेश सरकार सहित अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। मेयर अशोक भट्टाचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार देश से महंगाई, बेरोजगारी को समाप्त करने का वादा कर सत्ता में आई थी।लेकिन सत्ता में आने के बाद से लगातार दैनिक प्रयोग में आने वाली सामग्री के साथ रसोई गैस,पेट्रोल, डीजल के मूल्य वृद्धि हो रही है।
इसलिए माकपा की ओर से रसोई गैस के मूल्य में जो 950 रूपये की वृद्धि हुई है। उसको वे लोग वापस लेने के लिए केंद्र सरकार से मांग करते हुए यह रैली निकाली है। अगर केंद्र सरकार रसोई गैस के मूल्य में कमी नहीं करती तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।