सिलीगुड़ी,8 मार्च (नि.सं.)। पुलिस की आंखों में धूल झोककर 14 किलो डोमेस्टिक गैस सिलेंडर से गैस निकालकर 4 किलो और 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडरों में भरी जा रही थी। इस अवैध धंधे के लिए एक नोजल का इस्तेमाल किया जा रहा था।जिससे आसानी से गैरकानूनी तरीके से गैस रीफिलिंग का कारोबार किया जा रहा था।
इधर, कई दिनों से चल रहे इस गैरकानूनी काम की भनक लगते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। सिलीगुड़ी मेट्रोपॉलिटन पुलिस की माटीगाड़ा थाना की पुलिस ने शिव मंदिर स्थित रवींद्र सारणी इलाके में तपन महंतो के घर पर छापामारी कर 6 कमर्शियल और 6 डोमेस्टिक गैस सिलेंडर बरामद किए है। इसके अलावा, 6 नोजल और एक वजन करने की मशीन भी जब्त की गई है। वहीं, गैर कानूनी तरीके से गैस रीफिंलिंग करने के आरोप में दुकानदार तपन महंतो को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश की है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तपन महंतो लंबे समय से गैरकानूनी गैस रिफिलिंग का कारोबार चला रहा था। माटीगाड़ा थाना क्षेत्र में इस तरह के और भी अवैध ठिकाने होने की जानकारी है। पुलिस का कहना है कि इस अवैध गैस कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।