फांसीदेवा,6 मार्च (नि.सं.)।गैस टैंकर में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी,लेकिन पुलिस ने अभियान चलाकर 16 मवेशी बरामद कर लिया है। बताया गया है कि फांसीदेवा के डांगापाड़ा इलाके में फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस ने नाका चेकिंग के दौरान गैस टैंकर में तेज आवाज सुनकर गैस टैंकर को रोका।
इसके बाद तलाशी के दौरान गैस टैंकर से 16 मवेशी बरामद किये गये। इस घटना में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। आरोपी का नाम खुशनुद खान है। बरामद मवेशियों को बिहार से असम ले जाया जा रहा था। आज आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया। फांसीदेवा के विधाननगर जांच केंद्र की पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।