सिलीगुड़ी, 20 फरवरी (नि.सं.)। श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को नया कप्तान बनाया गया है। वहीं, 4 सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी गई है। इन 4 सीनियर खिलाड़ियों में ईशांत शर्मा, विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे शामिल है।
श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारतीय अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को टीम इंडिया से बाहर कर दिया गया है। इसके प्रतिवाद में आज गेट बाजार यूथ क्लब की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया।
क्लब के सदस्यों ने क्लब परिसर में प्लैकार्ड लेकर विरोध किया। उन्होंने ऋद्धिमान साहा को जल्द से जल्द टीम में वापस करने की मांग की। इस संबंध में क्लब के सचिव संजीव माइती ने कहा कि हम इस घटना का कड़ा विरोध करते हैं। उन्हें तुरंत टीम में वापस किया जाना चाहिए।