सिलीगुड़ी, 26 जून (नि.सं.)। नगर निगम का मुख्य लक्ष्य नगर निगम इलाके में रहने वाले नागरिकों का टीकाकरण करना है। नगर प्रशासक गौतम देव ने आज ऐसे ही बात कही। आज गौतम देव ने जिलाशासक,पुलिस कमिश्नर, डिप्टी सीएमओएच, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल समेत स्वास्थ्य अधिकारियों व नगर अधिकारियों के साथ एक बैठक की।
बैठक के बाद में गौतम देव ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य नगर निगम इलाके में रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण करना है। वर्तमान में नगर निगम के 10 सेंटरों में प्रतिदिन1400 वैक्सीन दिए जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सेंटरों की संख्या बढ़ाई जाएगी।