सिलीगुड़ी, 8 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव प्रचार के दौरान निवर्तमान मंत्री गौतम देव एक व्यक्ति को वीडियो में धमकी देते नजर आये है। जैसे ही यह वीडियो सामने आया तो भाजपा नेताओं ने आवाज उठाई।
वीडियो में गौतम देव को कहते हुए सुना गया कि अगर वे हमारा विरोध करते हैं तो उन्हें यहां से हटा दिया जाएगा। मैं गौतम देव हूं। मैं जो बोलता हूं, वही करता हूं। वहीं, जब उक्त व्यक्ति ने खुद को एक साधु बताया तो गौतम देव ने कहा कि मैं किसी साधु को नहीं समझता। मैं खुद एक साधु हूं। इसलिए अपने आप को साधु मत कहो।
दूसरी तरफ, इस वीडियो के सामने आने के बाद गौतम देव ने कहा कि यह वीडियो पूरा नहीं दिखाया गया है। उन्होंने कहा कि एक बड़े से जगह को कब्जा कर वहां एक आश्रम चलाया जा रहा है। लेकिन यह आश्रम नहीं है, यहां आरएसएस और भाजपा की मीटिंग होती है। उन्होंने कहा कि सरकारी जगहों पर ऐसा नहीं होता है और यही मैंने कहा था।
वहीं, विधानसभा की भाजपा उम्मीदवार शिखा चटर्जी आज सुधाकृष्ण दास गोस्वामी महाराज नामक उक्त व्यक्ति से मिलने पहुंची। उन्होंने कहा कि गौतम देव हताशा में आकार ऐसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे चुनाव आयोग को इसकी जानकारी देगी। एक मंत्री होकर वे ऐसा कैसे कह सकते है।