राजगंज,17 मई (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने साहूडांगी स्थित बैतरणी श्मशान घाट का जायजा लिया। कोरोना पीड़ितों के शवों को साहूडांगी की बिजली की भट्टी में शवों को जलाने के लिए दलालों द्वारा रूपये लेेने का आरोप उठे रहे थे।
आरोप है कि पैसे नहीं देने पर एंबुलेंस चालकों को शवों को लेकर घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है। इसके बाद घटना की जानकारी गौतम देव के पास पहुुंची तो वह आज साहूडांगी स्थित बैतरणी श्मशान घाट का जायजा लेने पहुंचे।
गौतम देव ने कहा कि श्मशान घाट में ठीक से काम हो रहा है या नहीं इसकी जानकारी लेने के लिया आया हूं। इसके अलावा कुछ शिकायतें भी आ रही थी। इसलिए श्मशान घाट के कार्यरत कर्मचारियों और पुलिस को ठीक से काम करने के लिए कहा गया है।