सिलीगुड़ी,12 अगस्त (नि.सं.)।सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक गौतम देव ने उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के अधिकारियों को 100 पीपीई किट सौंपी है। उन्होंने सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों और डॉक्टरों को पीपीई किट भी सौंपी।
पीपीई किट अस्पताल अधीक्षक को सौंपे गए। गौतम देव ने कहा कि सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में 50 पीपीई किट और 100 पीपीई किट उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपलब्ध कराए गए हैं। इसके अलावा नगर निगम के स्वास्थ्य कर्मियों को 50 पीपीई किट दिए जाएंगे।
उन्होंने आगे कहा कि टीकाकरण का काम जोरों पर है। वहीं, उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज के डीन डॉक्टर संदीप सेनगुप्त ने कहा कि गौतम देव कोरोना की पहली लहर के समय से ही विभिन्न सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं।आज पीपीई किट सौंपी है।