सिलीगुड़ी,7 मई (नि.सं.)। पेयजल सहित कई मांगों के समर्थन में सिलीगुड़ी नगर निगम को ज्ञापन देने के दौरान आंदोलनकारियों को बाधाओं का सामना करना पड़ा है। जिसके चलते दार्जिलिंग जिला वाम महिला और युवा संगठन सड़कों पर बैठकर आंदोलन में शामिल हुए। नगर निगम के मेयर परिषद कमल अग्रवाल के इस्तीफे, पेयजल,मातृ सदन में डॉक्टरों की नियुक्ति समेत मांगों को लेकर आज दार्जिलिंग जिला वाम महिला और युवा संगठन आंदोलन में शामिल हुए।
आज रैली के माध्यम से नगर निगम में प्रवेश करने के दौरान पुलिस ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया गया। जिसके चलते संगठन के सदस्य सड़क जाम में शामिल हो गये। इस जाम के कारण स्कूल बस में सवार युवा छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में छात्रों के बारे में सोचते हुए संगठन के सदस्यों ने आंदोलन हटा लिया। इसके बाद उन्होंनें नगर निगम के गेट पर एक ज्ञापन लटका दिया। वाम महिला संगठन की ओर से मधुमिता दे और युवा संगठन के संयुक्त सचिव शुभदेव भट्टाचार्य ने कहा कि हम मांग करने आए थे, लेकिन गेट बंद कर दिया गया। आने वाले दिनों में अगर नगर निगम का गेट बंद किया गया तो वे लोग गेट तोड़कर अंदर प्रवेश करेंगे।