सिलीगुड़ी, 12 फरवरी(नि.सं)।गेट बाजार यूथ क्लब की ओर से एवं उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के सहयोग से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।आज क्लब परिसर में इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में मेयर तथा स्थानीय पार्षद गौतम देव मौजूद थे। बताया गया है कि इस शिविर में महिला-पुरूष सहित कुल 29 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया।