सिलीगुड़ी, 20 मार्च (नि.सं.)। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में आंतक का माहौल देखा जा रहा है। कुछ लोगों को लग रहा है कि आने वाले दिनों में खाद्य सामग्रियां की संकट हो सकती है। इससे भयभीत होकर आम लोग अपने-अपने खाद्य सामग्रियां इकट्ठा करने लगे है।
जिसका फायदा कुछ व्यवसायियों ने उठाया है और कालाबाजारी करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को एनजेपी पुलिस ने गेट बाजार से सचीन सरकार नामक एक व्यवसायी को हिरासत में लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कुछ दिनों से ज्यादा दामों मेें चावल बेचने का आरोप सामने आ रहे थे। इसी शिकायत के आधार पर आज सुबह पुलिस ने अभियान चलाया और उक्त व्यक्ति को हिरासत मेें लिया । बताया गया है कि आगे भी इस प्रकार के कालाबाजारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जायेगे।