गेट बाजार यूथ क्लब ने खूंटी पूजा के साथ शुरू की काली पूजा की तैयारियां

सिलीगुड़ी,12 अक्टूबर (नि.सं.)। काली पूजा में अब कुछ दिन ही शेष रह गए है। काली पूजा को लेकर सिलीगुडी के विभिन्न क्लबों में पूजा की तैयारियां जोरों पर है। वहीं, आज गेट बाजार यूथ क्लब ने खंभ पूजन के माध्यम से काली पूजा की तैयारियां शुरू कर दी।


इस बार गेट बाजार यूथ क्लब की थीम “प्रार्थना” है। कोरोना महामारी के कारण पिछले दो वर्षों से गेट बाजार यूथ क्लब सादगी तरीके से पूजा का आयोजन किया गया था। इस बार उनकी पूजा 50 साल में प्रवेश कर रही है। इस बार वे प्रार्थमा थीम के साथ पूजा का आयोजन कर रहे है। आज उन्होंने खंभ पूजन के साथ मंडप बनाने का काम शुरू कर दिया है।

पूजा कमिटी के सचिव सुब्रत सेन ने कहा कि पूजा कमिटी के सचिव सुब्रत सेन ने कहा कि कोरोना काल में लोग करीब दो साल से लोग अपने घरों में थे। उस समय लोग भगवान से कोरोना वायरस से मुक्ति की प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस बार पूजा पंडाल के माध्यम से उसे उजागर किया जायेगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *