घर के अंदर से युवक का फंदे से लटकता शव बरामद

सिलीगुड़ी,23 दिसंबर(नि.सं.)। घर के अंदर से एक युवक का फंदे से लटकता शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना आशीघर चौकी के नरेश मोड़ इलाके की है। मृत युवक का नाम प्रसनजीत साह (19) है।


बताया गया है कि प्रसनजीत साह कोलकाता में पढ़ाई करता था। कुछ दिन पहले वह छुट्टी में सिलीगुड़ी अपने घर आया था। जिसके बाद आज सुबह परिवार वालों ने घर के अंदर उसका फंदे से लटकता शव देखा।इसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। खबर मिलते ही आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर सिलीगुड़ी जिला अस्पताल भेजा, जहां से शव को पोस्टमार्टम के लिए उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक संभवत प्रेम प्रसंग या फिर किसी और विषय को लेकर मानसिक तनाव में था। दबाव सहन न कर पाने के कारण उसने यह कदम उठाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना मुश्किल है। वहीं, इस संबंध में परिवार वालों से संपर्क करने पर उन लोगों ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। आशीघर चौकी की पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *