सिलीगुड़ी, 12 दिसंबर (नि.सं.)। घर के सामने कचरा का वैट लगाने को लेकर सिलीगुड़ी नगर निगम के 21 नंबर वार्ड अंतर्गत रवींद्रनगर के एक निवासी ने 'टॉक टू मेयर' कार्यक्रम में मेयर से शिकायत की थी। इस शिकायत के आधार पर आज मेयर गौतम देव जायजा लेने उक्त इलाके पहुंचे।
इस दौरान शिकायतकर्ता ने कहा कि उसके घर के गेट के सामने एक वैट रखा हुआ है। उस वैट से काफी दुर्गंध आती है। जिसके चलते उनका जीना मुश्किल हो गया है। इसके अलावा पानी की समस्या को लेकर भी शिकायत की गयी थी। जिसके बाद आज मेयर मौके पर पहुंच कर पूरे विषय को बारीकी से जांच की। इस संबंध में मेयर ने कहा कि फिलहाल यह वैट यहां से हटाया नहीं जा सकता है।
हालांकि, वैट के अंदर कूड़ा डालने से कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन कचरा बाहर फेंकने से समस्या हो रही है। इसके लिए निवासियों को जागरूक करने के लिये एक सभा की जाएगी। सभी को कहा जाएगा कि वे वैट के अंदर गंदा कचरा फेंकें। साथ ही कुछ दिनों के भीतर कचरा उठाने के लिए और भी वाहन सड़क पर उतारे जाएंगे। इससे समस्या का समाधान हो जाएगा।