सिलीगुड़ी,12जुलाई (नि.सं.)।रविवार को सिलीगुड़ी नगर निगम के तीन नंबर वार्ड स्थित गुरुंग बस्ती इलाके में एक घर में चोरी की वरदात घटी है। चोरी की घटना सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
परिवार वालों ने कहा कि रविवार को छुट्टी के दिन होने के कारण वे लोग अपने पूरे परिवार के साथ शाम को घूमने गये थे। इसी दौरान बदमाश घर खाली होने का फायदा उठाकर घर पर हाथ साफ कर दिया।जब वे लोग वापस आए तो उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ है। साथ ही घर के अंदर का अलमारी खुला भी हुआ है।
परिवार के लोगों का कहना है कि बदमाशो ने अलमारी में रखे हुए नगद कुल 2 लाख 24 हजार रुपए के साथ सोने चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गये। घटना के बाद परिवार वालों ने प्रधान नगर थाना में एक शिकायत दर्ज करवायी है। वहीं, घटना की जानकरी मिलते ही एसीपी चंदन दास और प्रधान नगर थाना के आईसी को घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल कर जायजा लिया।
इसके अलावा प्रधान नगर थाना के आईसी ने रात के वक्त थाना अंतर्गत इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाने के निर्देश दिये है। दूसरी ओर, प्रधान नगर थाना की सादे पोशाक पुलिस ने कई पुराने बदमाशों को मामले की जांच के लिए हिरासत में लिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।