सिलीगुड़ी, 24 जून (नि.सं.)। बारिश में 35 नंबर वार्ड जलमग्न हो जाता है। इस लिये गुस्साये लोगों ने एक बार फिर पथावरोध किया है। बताया जा रहा है कि आज 35 नंबर वार्ड के निवासियों ने एनजेपी स्टेशन की ओर जाने वाले मुख्य सड़क पर पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया।
निवासियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि लंबे समय से फुलेश्वरी नदी की सफाई का काम नहीं की गई है। जिसके चलते बारिश होने से इलाके में पानी भर जाता है। सोमवार को हुई बारिश में कई घरों में पानी घुस गया था। लेकिन नदी की सफाई का काम शुरू नहीं होने पर निवासियों ने आज पथावरोध कर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने एनजेपी स्टेशन का रास्ता एक घंटे तक पथावरोध किया।
दूसरी ओर, घटना की सूचना मिलने के बाद एनजेपी पुलिस व पार्षद शंपा नंदी मौके पर पहुंची। निवासियों से बातचीत की। साथ ही वहां बोरो चेयरमैन जयंत साहा ने निवासियों से बात करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि नगर निगम की ओर से सफाई कर्मियों के सहयोग से नदी की सफाई का काम शुरू किया जाएगा।