मयनागुड़ी,25 मई (नि.सं.)। आबकारी विभाग के अधिकारी जब घर में घुसे तो दंग रह गए। घर में करीब 8 घंटे तक छापेमारी की गई। हालात ऐसे थे कि शराब की बोतलों की संख्या गिनते-गिनते कर्मियों की पसीने छूट गए।
आबकारी विभाग की ओर से बताया गया है कि हाल के दिनों में उत्तर बंगाल में इतनी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद नहीं हुई है। यह मामला जलपाईगुड़ी जिले के मयनागुड़ी ब्लॉक अंतर्गत रामशाई ग्राम पंचायत के काजलदिघी इलाके से सामने आई है। वहां एक घर में फैक्ट्री खोलकर मिलावटी शराब बनाई जा रही थी। आबकारी विभाग की कार्रवाई के दौरान करीब 6 करोड़ रुपये की मिलावटी शराब समेत कई सामान बरामद किए गए। शुक्रवार को अचानक आबकारी विभाग के अधिकारियों ने मयनागुड़ी ब्लॉक में उक्त मिलावटी शराब फैक्ट्री पर धावा बोल दिया। इस घटना से ने मयनागुड़ी ब्लॉक के रामशाई ग्राम पंचायत इलाके में सनसनी फैल गई। शुक्रवार दोपहर को जलपाईगुड़ी सदर आबकारी विभाग को गुप्त सूत्रों से मिलावटी शराब फैक्ट्री की जानकारी मिली। इसी के आधार पर अभियान चलाया गया।
रामशाई ग्राम पंचायत के काजलदिघी इलाके में निरंजन राय नामक एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में विदेशी अवैध शराब की बोतलें बरामद की गईं। कई बैरल बरामद किये गये। शराब बनाने के बहुत सारे उपकरण भी बरामद किया गया। शुक्रवार को दोपहर से रात तक 8 घंटे तक छापेमारी की गई। बाद में 7 गाड़ी शराब और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर किए गए।
आबकारी विभाग के जलपाईगुड़ी डिविजन के डिप्टी कमिश्नर सुजीत दास ने कहा कि हमने हाल के दिनों में इतनी मात्रा में नकली शराब बनाने वाली फैक्ट्री नहीं देखी है। करीब 6 करोड़ रूपए की शराब बरामद की गई। ऐसी शराब स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक होती है। इन शराबों के सेवन से लोगों की मौत हो सकती है। लेकिन आरोपी फरार है। हम उसकी तलाश कर रहे हैं।