सिलीगुड़ी,17 अगस्त (नि.सं.)। सिलीगुड़ी शहर के चंपासारी इलाके के उत्पल नगर रोड में चोरी की घटना होने से फिर से इलाके में हड़कंप मच गया है। चोरों ने घर से 30 से 40 हजार रुपये नगद एवं डेढ़ लाख रुपए के करीब सोने-चांदी के जेवरात पर अपना हाथ साफ़ किया है।
चोरी के बाद पीड़ित परिवार के तरफ बताया गया कि सोमवार देर रात हो रही भारी बारिश के बीच चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। बारिश की वजह से ही चोरों के आने की भनक नहीं लगी और चोरों ने नगद सहित लाखों रूपये की जेवरातों को चोरी कर आराम से निकल गए। वहीं, चोरी की घटना की खबर प्रधान नगर थाना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और आगे की कार्रवाई में जुट गई।