जलपाईगुड़ी, 23 मई (नि.सं.)। घर में नशीले पदार्थ बेचने का आरोप लगाकर जलपाईगुड़ी के पांडापाड़ा के घोषपाड़ा के निवासियों ने विरोध-प्रदर्शन किया है।
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उक्त इलाके के निवासी राजीव घोष व उनकी पत्नी मिनाक्षी घोष नशीले पदार्थ बेचते है और विभिन्न जगहों के युवक इन नशीले पदार्थों को खरीदने के लिये उनके घर पर आते है। कुछ दिन पहले नशीले पदार्थों को बेचने के आरोप में पुलिस ने उक्त दंपति को गिरफ्तार भी किया था। वहीं, आरोप है कि थाने से रिहा होने के बाद वे लोग फिर से घर में नशीले पदार्थ बेच रहे है। आज स्थानीय लोगों ने घटना के प्रतिवाद में विरोध-प्रदर्शन किया।
स्थानीय निवासी मिली विश्वास ने कहा कि इलाके मेें रोजाना नशीले पदार्थों को बेचा जा रहा है। आज हम लोग इसका प्रतिवाद कर रहे है। हम चाहते है कि पर्यावरण को स्वस्थ रहने के लिये यह सब बंद किया जाये। आज उन लोगों को आखरी चेतावनी दी गयी है। यदि इसके बाद भी नशीले पदार्थों को बेचा जाता है तो हम प्रशासन के पास जायेगे।
दूसरी ओर, आरोपी महिला मिनाक्षी घोष ने कहा कि पहले में नशीले पदार्थ बेचती थी, लेकिन अभी नहीं बेचती हूं। मेरे पति बीमार है और उनका मोबाइल फोन खराब हो गया है, इस लिये लोग उनके पति को देखने के लिये आते है।