घर में पाल रहे बंदर को पशु प्रेमी संस्था की मदद से कराया गया मुक्त

सिलीगुड़ी, 10 जनवरी (नि.सं.)। सिलीगुड़ी के दक्षिण एक्तियासाल इलाके एक घर में लंबे समय से चेन से बांधकर रखे गए एक बंदर को पशु प्रेमी संस्था की मदद से वन विभाग की सहयोगिता से आज मुक्त करा दिया गया है।


बताया जा रहा है कि दक्षिण एक्तियासाल इलाके में रहने वाले शिवेन चक्रवर्ती के अनुसार करीब 4 वर्ष पहले घायल अवस्था में एक बंदर ईस्टर्न बाइस के पास मिला था। उन्होंने घायल बंदर का चिकित्सा करवाने के बाद अपने घर में रख लिया। तब से वह बंदर का पालन पोषण कर रहा था। जिसकी खबर पशु प्रेमी संस्था की सदस्य प्रिया रूद्र को मिल गई।

जिसके बाद उन्होंने सालुगाड़ा वन विभाग के साथ मिलकर बंदर को उनसे मुक्त कराया। बताया जा रहा है कि उक्त बंदर को बंगाल सफारी पार्क में छोड़ा जाएगा। उल्लेखनीय है कि वन विभाग के नियमानुसार कोई भी जंगली जीव जंतु को घर में नहीं पाला जा सकता है। अगर कोई इस नियम की अनदेखी करती है तो उसके विरूद्ध क़ानूनी कारवाई की जाती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *