कूचबिहार,2 जून (नि.सं.)। घटिया क्वालिटी का सामान प्रयोग करने का आरोप लगा कर ग्रामीणों ने सड़क का काम रुकवा दिया। यह घटना कूचबिहार के 1 नंबर ब्लॉक अंतर्गत पानीशाल इलाके के धूलुआबाड़ी उत्तरपाड़ा और कालीघाट इलाके की है।
बताया गया है कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत पानीशाला अंचल के कालीघाट से धुलुआबाड़ी 3नंबर मशान मंदिर तक लगभग 2 किमी सड़क का कार्य किया जा रहा है। इलाकावासियों ने कार्य की गुणवत्ता घटिया होने का आरोप लगाया। ऐसे ही आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने आज काम रोक दिया। ग्रामीणों का दावा है कि अगर सड़क का काम ठीक से नहीं हुआ तो काम नहीं होगा।
इस संबंध में ठेकेदार ने कहा कि इस सड़क की मरम्मत की जा रही हैं। इस इलाके में काम करने के दौरान परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस कूचबिहार 1 नंबर ब्लॉक बी अध्यक्ष अब्दुल कादेर हक ने कहा कि मुझे मामले की जानकारी नहीं है। हालांकि, अगर पार्टी से कोई शामिल है तो कार्रवाई की जाएगी। यह विपक्ष की साजिश है।