सिलीगुड़ी, 9 मई(नि.सं.)। शादी से घर लौटते समय बदमाशों के हमले में घायल युवक की उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में मौत हो गई है। पिछले मंगलवार की रात नक्सलबाड़ी के टुकरिया मोड़ स्थित शादी समारोह से शांतिनगर का रहने वाला चाउमिन विक्रेता जय बर्मन (24) घर लौट रहा था। तभी युवक को अकेला पाकर कई युवकों ने उस पर हमला कर दिया। आरोप है कि उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार किया गया। उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज के दौरान आज युवक की मौत हो गई।
उधर, पुलिस ने घटना की जांच के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम आदेश नगेसिया, शेखर कुजूर, अभय नगेसिया, ओम किशन और गगन नगेसिया है। इनमें तीन न्यू चामटा चाय बागान के निवासी हैं। जबकि दो टाइपु चाय बागान के निवासी हैं। आज गिरफ्तार आरोपियों को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी में आए जय बर्मन के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद जय को अकेला पाकर पांचों ने उसकी पिटाई कर दी। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस गिरफ्तार आरोपियों को रिमांड पर लेकर इस बात की जांच में जुट गई है कि इस घटना में और कौन-कौन शामिल है।