सिलीगुड़ी के रंगापानी में भीषण ट्रेन हादसे में कई लोगों की मौत हो गयी। वहीं, कई यात्री घायल हो गए है। इस बीच स्थिति का जायजा लेने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव घटनास्थल पर पहुंचे। रेल मंत्री आज बागडोगरा एर्पॉर्ट पर उतरने के बाद घटनास्थल के लिए रवाना हुए। रेल मंत्री शाम चार बजे दुर्घटनास्थल पर पहुंचे।
इस दौरान उन्होंने कहा कि हादसे के पीछे की कारणों की जांच की जा रही है। कारणों का पता लगाने के बाद ऐसी घटना दोबारा न हो इस पर ध्यान दी जाएगी। यात्रियों का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है। इसके अलाव क्षतिग्रस्त डिब्बों को रेलवे लाइन से हटाने का काम जारी है। जल्द रेल परिसेवा को सामान्य करने कोशिश की जा रही है।