फांसीदेवा,12 सितंबर (नि.सं.)। फांसीदेवा के घोषपुकुर स्थित एक चाय कारखाने की चिमनी की राख से निवासियों को परेशानी हो रही है। बताया गया है कि विगत 4 माह से कुएं के पानी और भोजन में राख में गिर रही है।
कारखाने मालिक को मौखिक रूप से सूचित करने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिसके बाद आज निवासियों ने एकत्रित होकर कारखाने के सामने विरोध किया और मैनेजर को एक ज्ञापन भी सौंपा। स्थानीय निवासियों ने बताया कि कुएं के पानी से लेकर घर के सभी सामनों में राख गिर रही है। पहले कोयले से कारखाना चल रही थी, लागत कम करने के लिए चावल की भूसी जलाकर काम किया जा रहा है।
उन्हें समस्या हो रही है। इस समस्या के संबंध में आज एक ज्ञापन सौंपा गया। निवासियों ने इसके लिए 7 दिन का समय दिया है। यदि आने वाले दिनों में इस समस्या का समाधान नहीं किया जाता है तो वे लोग बृहद आंदोलन करेंगे।
इस संबंध में कारखाने के मैनेजर तीर्थनाथ बनर्जी ने कहा कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदूषण बोर्ड के निर्देशानुसार चिमनी को 120 फीट लंबा बनाया गया है। इसके बाद भी अगर ऐसा होता है तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।