बागडोगरा,25 अगस्त (नि.सं.)। फांसीदेवा के घोषपुकुर दुर्गा महिला सोसायटी के तत्वावधान में आज घोषपुकुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।बताया गया है कि रक्तदान के अलावा नेत्र जांच शिविर का भी आयोजन किया गया।
इस शिविर में 22 महिलाओं सहित करीब 38 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। संग्रहित रक्त को उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेजा गया।इस दौरान सोसायटी की अध्यक्ष रेखा सिंह, संपादक गौरी दास, समाजसेवी तथा पुलिस कर्मी बापन दास सहित अन्य लोग मौजूद थे।