सिलीगुड़ी,6 जून (नि.सं.)। कोरोना महामारी के खिलाफ बढ़ती जागरूकता व लोगों की सतर्कता के चलते शहर में कोरोना के मामले लगातार घट रहे हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग को राहत मिली है।
मरीजों की संख्या कम होने के कारण सिलीगुड़ी लग्जरी डाइवर्स यूनियन ने वाहनों की संख्या कम करने का फैसला किया है। शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ते देख चालक संगठन ने मरीजों को निःशुल्क लग्जरी वाहनों से नर्सिंग होम में पहुंचाने का फैसला किया था। लेकिन पिछले कुछ दिनों में मरीजों की संख्या दिन-ब-दिन कम होती जा रही है। इसीलिए जहां 18 वाहनें निःशुल्क परिसेवा देते थे। अब इसे घटाकर 6 कर दिया गया है।
आज श्रमिक भवन में एक पत्रकार सम्मेलन कर नगर निगम के प्रशासक मंडली के सदस्य आलोक चक्रवर्ती ने कहा कि लोगों के बारे में सोचकर वाहन चालक जिस तरह से आगे आए वह काबिले तारीफ है। हालांकि, मरीजों की संख्या कम होने से हमें भी राहत मिली है। इसलिए वाहनों की संख्या कम की जा रही है। लेकिन अगर फिर से मरीजों की संख्या बढ़ती है तो वाहनों की संख्या पहले की तरह बढ़ा दी जाएगी।