सिलीगुड़ी, 9 नवंबर (नि.सं.)। गुलमा चाय बागान के खैरानी लेन के प्लांट नंबर 107 के 160 एकड़ जमीन पर कब्जा को लेकर आज सुबह इलाके का माहौल गर्म हो गया। हालांकि पुलिस की दखल के बाद माहौल को शांत किया गया।
आरोप है कि 160 एकड़ जमीन पर कुछ मजदूर के साथ बाहर के दलाल ने अवैध रूप से कब्जा कर घर बना कर रखा है। जब बागान प्रबंधन जमीन को कब्जे से बाहर करने की प्रयास किया तो हंगामा शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि करीब एक वर्ष पहले भी इस जमीन को लेकर हंगामा हुआ था। मोरगांव गुलमा चाय बागान के सीनियर मैनेजर एस के गुप्ता ने कहा कि इस चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को इस खैरानी लेन के 160 एकड़ जमीन पर खेती बाड़ी करने के लिए दिया गया था।
जमीन को मजदूरों को इस शर्त में दिया गया था कि जब बागान को जमीन की आवश्यकता होगी तो खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि अब जब बागान की उक्त जमीन को खाली करने को कहा जा रहा है तो मजदूर खाली नहीं रहा। जमीन पर मजदूर के साथ कुछ दलाल अवैध कब्जा करके बैठ गये है। वहीं, जमीन पर कब्जा करने वाले मजदूरों ने बताया कि उन लोगों के पूर्वज इस जमीन पर खेती करते आ रहे है। यह जमीन बगान का नही है। बगान जबरन इस जमीन पर कब्जा करना चाहती है।
