सिलीगुड़ी, 19 अगस्त (नि.सं.)। गत रविवार को सिलीगुड़ी के माझाबाड़ी में एक गृहिणी की हत्या करने का मामला सामने आया था। घटना की जांच के लिये फॉरेन्सिक विशेषज्ञ टीम पहुंची है।
आज उत्तरबंग मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के फोरेंसिक विशेषज्ञ टीम के दो सदस्यीय और भक्तिनगर थाने के आईसी सुजय टुंगा आशीघर चौकी के ओसी पार्थसारथी दास ने गृहिणी के ससुराल में घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं, उन्होंने घटनास्थल से कुछ नमूने संग्रहित किये है।
ज्ञात हो कि सिलीगुड़ी के डाबग्राम 2 नंबर अंचल के पूर्व माझाबाड़ी इलाके एक गृहिणी की हत्या करने के आरोप उसके ससुराल वालों के खिलाफ उठे थे। मृतक का नाम ललिता पोद्दार (20) बताया गया है। शनिवार रात को उक्त गृहिणी अपने पिता के घर से ससुराल में आयी थी। इसके बाद रविवार सुबह ललिता के परिवार वालों पता चला कि उसकी मौत हो गयी है। मृतक के परिवार वालों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बेटी की हत्या की गयी है।
घटना के बाद मृतक के परिवार वालोें ने उसके ससुराल में तोड़-फोड़ की थी। दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही भक्तिनगर पुलिस और आशीघर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची थी। फिलहाल, मृतक गृहिणी के ससुराल के तीन सदस्यों को हिरसत में लिया गया है। वहीं, घटना के बाद से ललिता के पति रामप्रसाद पोद्दार फरार है।पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।