सिलीगुड़ी, 25 अगस्त (नि.सं.)। गृहिणी को उसके सोने के गहने और रूपये, जो कुछ दिन पहले खो गये थे, वो अब मिल चुके है। ज्ञात हो कि शनिवार रात को सिलीगुड़ी के 35 नंबर वार्ड की निवासी सारथी राय को भक्तिनगर पाइपलाइन इलाके में सड़क पर एक बैग मिला था।
जिसमें नगद रुपये समेत सोने की चेन, लॉकेट रखे हुए थे। इसकेे बाद वह बैग को लेकर वार्ड को-ऑडिनेटर चंद्रानी मंडल के पास पहुंची थी। बाद मेें वार्ड को-ऑडिनेटर चंद्रानी मंडल ने सारथी राय को एनजेपी थाने में बैग सौंपने की सलाह दी थी। जिसके बाद सारथी देवी ने सोने के गहने व रूपये से भरे बैग को एनजेपी पुलिस को सौंप दिया था।
खबर प्रकाशित होने के बाद भक्तिनगर की गृहिणी अमृता दास मंडल को घटना के बारे में पता चला।इसके बाद गृहिणी अमृता दास ने सारथी राय से संपर्क किया और उन्हें लेकर मंगलवार को एनजेपी थाने में पहुंची।
अमृता दास के प्रमाण देने बाद एनजेपी पुलिस ने उक्त सामानों को गृहिणी को सौंप दिया। गृहिणी खोई हुई सामानों को पाकर काफी खुश हुई। दूसरी ओर, सारथी देवी भी असली मालिक को उनका सामान वापस कर काफी खुश हैं।