सिलीगुड़ी, 22 अगस्त (नि.सं.)। रक्षाबंधन के अवसर पर गिव लाइफ सोसाइटी एवं नब रॉबी संघ के सहयोग से तराई लायंस क्लब के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में पद्मश्री करीमुल हक मौजूद थे। इस दिन युवक-युवतियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। वहीं, रक्तदाताओं के हाथों में पद्मश्री करीमुल हक ने प्रमाण पत्र सौंपा। इस दौरान करीमुल हक ने कहा कि युवाओं ने लोगों की जान बचाने की पहल की है। मैं उनकी इस पहल को सराहना करता हूं।