सिलीगुड़ी, 24 जनवरी (नि.सं.)। गणतंत्र दिवस को देखते हुए एनजेपी स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गए है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए एनजेपी स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। स्टेशन में गश्त के अलावे अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए है।
इधर, आज सुबह से स्टेशन में आने – जाने वाली ट्रेन और यात्रियों पर आरपीएफ और जीआरपीएफ के अधिकारी सघन चेकिंग अभियान चला रही। स्निफर डॉग की मदद से स्टेशन के चप्पे – चप्पे पर तलाशी अभियान चलाई जा रही है।
इस दौरान आरपीएफ के आईसी संजीव साहा ने बताया कि गणतंत्र दिवस से पहले स्टेशन में कड़ी निगरानी रखी जा रही है। जिसमे स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है। उन्होंने कहा कि फिर भी सुरक्षा में कुछ कमी है। उन्हें शीघ्र ही दूर कर ली जाएगी। इसके बावजूद भी स्टेशन पर शत-प्रतिशत सुरक्षित है।