सिलीगुड़ी, 7 सितंबर (नि.सं.)। लंबे समय से एनजेपी थाना अतर्गत गोरा मोड़ संलग्न नवापाड़ा इलाके में सड़क की हालत जर्जर है। सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। जिससे लोगों व वाहन चालकों को परेशानी हो रही है।बताया गया है कि सड़क काफी समय से खराब स्थिति में है।
बारिश के दौरान सड़क की स्थिति और खराब हो जाती है। अधिकांश वाहनें पानी के नीचे होती हैं। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि बार-बार सड़क की मरम्मत की मांग के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई।
इस संबंध में वाहन चालकों ने कहा कि यह सड़क काफी समय से खराब स्थिति में है।इसकी मरम्मत के लिए कोई पहल नहीं हो रही है। इस सड़क से सीधे कैनाल रोड पहुंचा जा सकता है। उन्होंने मांग की कि इस सड़क की जल्द मरम्मत की जाए।