सिलीगुड़ी,18 अगस्त (नि.सं.)। गोवा पुलिस ने सिलीगुड़ी से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर का नाम सुरेंद्र छेत्री है। वह अलीपुरद्वार के कालचीनी का निवासी है। सुरेंद्र छेत्री पर नगद सहित 45 लाख रुपये की सोने की जेवरात चोरी करने का आरोप है।
जानकारी के अनुसार, सुरेंद्र छेत्री कुछ महीने पहले काम की तलाश में गोवा गया था। काम नहीं मिलने पर सुरेंद्र चोरी करने लगा। आरोप है कि 29 जुलाई को सुरेंद्र ने गोवा के पंजी में एक बुजुर्ग दंपति के घर पर हाथ साफ कर दिया। बुजुर्ग दंपति के घर से नगद रुपये के साथ-साथ सोने के जेवरात चोरी कर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि सुरेंद्र ने नगद सहित करीबन 45 लाख रुपये की सोने के जेवरात चोरी कर लिया था। चोरी के बाद बुजुर्ग दंपति पंजी थाने में चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जब पंजी थाने की पुलिस ने चोरी मामले की जांच शुरू की तो पता चला है कि बदमाश ने मुंह पर कपरा बांध रखा है। जिससे उसकी पहचान कर पाना काफी मुश्किल हो गया था।
इसके बाद पुलिस एक्सपर्ट की सहायता से पहले चोर की पहचान की। इसके बाद चोर को पकड़ने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट का सहारा लिया। सोशल मीडिया खंगालते हुए गोवा पुलिस को चोर का अकाउंट मिल गया। जिसके बाद पुलिस ने अकाउंट ट्रैकिंग करते हुए बीती रात सिलीगुड़ी पहुंची। इसके बाद प्रधान नगर थाना की मदद से सुरेंद्र को जंक्शन इलाके से गिरफ्तार कर लिया। आज गोवा पुलिस ने आरोपी को सिलीगुड़ी अदालत में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर गोवा रवाना हो गई।