हो जाए सावधान! फिर से हुआ साइबर क्राइम, सिलीगुड़ी में व्यवसायी के खाते से उड़ाये 20 हजार रुपये

सिलीगुड़ी,11 अक्टूबर(नि.सं.)। साइबर ठगी से बचने के लिए जैसे-जैसे आम लोग जागरूक हो रहे हैं। वैसे-वैसे ठगों की ओर से भी नए-नए तरीके निकाले जा रहे हैं। पहले लोगों को फोन कर ओटीपी मांग जाता था, लेकिन जैसे ही लोगों ने ओटीपी शेयर करना बंद कर दिया तो अब जालशाजों ने नया तरीका खोज निकाला है। साइबर ठगी से बचने के लिये एक ओर जहां लोगों को जागरूक किया जा रहा है।


वहीं,दूसरी ओर, लोग खुद इन ठगों की बातों में आकर लाखों रूपये के ठगी के शिकार हो जाते है। सिलीगुड़ी शहर में साइबर ठगों ने इस बार एक व्यवसायी को अपना निशाना बनाया है। ठगों ने सेना जवान का परिचय देकर सिलीगुड़ी के चंपासारी के निवासी रमनी सरकार के बैंक खाते से 20 हजार रुपये उड़ा ले गये।

दरअसल सोमवार सुबह रमनी सरकार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया था। फोन पर उनसे कहा गया कि सेना वाहिनी में बिजली का कुछ काम करवाया जायेगा। इसके लिए ठगों ने उनसे रुपये का हिसाब मांगा। रमनी सरकार ने अपने हिसाब को व्हाट्सएप के माध्यम से उन्हें भेज दिया। कुछ देर बाद रमनी सरकार के पास एक लिंक आया। उस लिंक पर क्लिक करते ही उनके बैंक खाते से 20 हजार रुपये गायब हो गए।


इधर, ठगों का शिकार होने के बाद उन्होंने प्रधाननगर थाने में संपर्क किया। इसके बाद रमनी सरकार ने साइबर क्राइम थाने में एक लिखित शिकायत दर्ज करवाई। दूसरी तरफ, इस तरह की घटना को लेकर शहरवासी चिंता में पड़ गाए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *