सिलीगुड़ी,28 नवंबर (नि.सं.)। लगभग साढ़े तीन वर्ष बाद भूमिगतगोर्खा जनमुक्ति मोर्चा (गोजमुमो) महासचिव रोशन गिरी तथा युवा मोर्चा के नेता दीपेन माले आज कोलकाता से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे।
इस दौरान एयरपोर्ट के बाहर सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थकों ने जमकर उनके समर्थन में नारा लगाया और उनका भव्य स्वागत किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए महासचिव रोशन गिरी ने कहा कि मैं लगभग साढ़े तीन साल बाद लौटा हूं।
पिछले 11 वर्षों में भाजपा ने पहाड़ में कोई समस्या हल नहीं की है। इस लिये हमने दीदी के साथ हाथ मिलाया है और बिमल गुरुंग ने पहले कोलकाता में एक पत्रकार सम्मेलन में कहा था कि जो गोरखालैंड की समस्याओं को हल करेगा वह उस पार्टी के समर्थन करेंगे। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अगले कुछ दिनों में बिमल गुरुंग की वापसी होने वाली है।
साथ ही वह सिलीगुड़ी में एक जनसभा करेंगे। बताया गया है कि यह जनसभा सिलीगुड़ी के बाघायतीन पार्क में आयोजित होने वाली है। अगर सभा कि लिये जगह कम पड़ी तो सभा कहीं और आयोजित की जाएगी।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कर्सियांग में आयोजित होने वाली विशाल जनसभा में रोशन गिरी और दीपेन माले शामिल होंगे।फिलहाल, पहाड़ के विभिन्न जगहों पर बिमल गुरुंग के समर्थन में झंडे लगाए गए हैं।दूसरी ओर, अनित थापा और विनय तामांग के संबंध में रोशन गिरी ने कहा कि पहाड़ में कोई लोकतंत्र नहीं है। विनय तामांग नेपोटिजम कर रहे है और बिमल गुरुंग ही पहाड़ पर लोकतंत्र वापस लाने में सक्षम होंगे।