सिलीगुड़ी, 26 नवंबर (नि.सं)। एनजेपी जीआरपी ने ट्रेन में नशीला पदार्थ खिलाकर सिलीगुड़ी के डॉक्टर के साथ हुई लूटपाट की घटना में धुबड़ी के स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार स्वर्ण व्यवसायी का नाम सुरेंद्र साहा है। एनजेपी जीआरपी के अनुसार, ट्रेन में यात्री बन नशीला पदार्थ खिलाकर लूट पाट की घटना में गत 14 नंबर को मास्टरमांइड मोफिजुद्दिन को गिरफ्तार किया गया था।
उसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ के दौरान जीआरपी को पता चला कि सिलीगुड़ी के डॉक्टर से जो समान लूटपाट किया गया था उसमे से उन्होंने
सोने का सामान धुबड़ी के स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र साहा को बिक्री किया है। इसके बाद जीआरपी ने मास्टरमाइंड मोफिजुद्दिन के बयान पर धुबड़ी से स्वर्ण व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया।
एनजेपी जीआरपी ने स्वर्ण व्यवसायी के पास से डॉक्टर से लूटी गई समान में से 4 सोने के अंगूठी, एक सोने की चेन और मोफिजुद्दिन के घर से दो मोबाइल, एक घड़ी बरामद कि है।
एनजेपी जीआरपी ने आज स्वर्ण व्यवसायी सुरेंद्र साहा को लूट पाट का समान खरीदने के आरोप में मामला दर्ज कर जलपाईगुड़ी अदालत में पेश की है।
जीआरपी पूरे मामले की जांच कर रही है।
