डीआरआई ने करोड़ों रुपये के सोने के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार

सिलीगुड़ी, 2 मार्च (नि.सं.)। सिलीगुड़ी डीआरआई यूनिट की टीम ने सोना तस्करी के मंसूबे पर पानी फेरते हुए करोड़ों रुपये की सोने के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम लिटन धर (52) और चंदन पाल (45) है। लिटन नदिया और चंदन पाल तूफानगंज का निवासी है।प्राप्त जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों से डीआरआई को खबर मिली कि इंडो-बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते एनबीएसटीसी बस के जरिये कुचबिहार से सिलीगुड़ी होते हुए सोना तस्करी की जा रही है। इस खबर के आधार पर डीआरआई सिलीगुड़ी यूनिट की टीम ने कुचबिहार 37 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग संलग्न टोल प्लाजा के पास अभियान चलाते हुए कुचबिहार से सिलीगुड़ी आ रही एनबीएसटीसी की बस को रोक कर संदेह के आधार पर लिटन धर और चंदन पाल की तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 11 पीस सोने के बिस्कुट बरामद की गई है। जिसका वजन करीब 1 किलो 200 ग्राम है। जब्त सोने की अनुमानित बाजार मूल्य 1 करोड़ 8 लाख 65 हजार रुपये आंकी गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि सोना बिहार के किशनगंज ले जाया जा रहा था। आरोपी के पास से सोना की कोई भी वैध कागजात डीआरआई को नहीं मिली है। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आज दोनों आरोपियों को सिलीगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया है। जहां, अदालत ने दोनों को एक दिन की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया है। इधर, डीआरआई की टीम को यह मामला अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर गिरोह से जुड़े होने की आशंका है। इस पूरे मामले में और कौन कौन शामिल है। फिलहाल, इसकी जांच शुरू कर दी गई है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *