सिलीगुड़ी, 27 मार्च (नि.सं.)। इच्छेडाना की ओर से सिलीगुड़ी के सूर्यसेन पार्क में वसंत उत्वस ‘इच्छेरांगा’ का आयोजन किया गया। 28 मार्च होली का त्यौहार है। इससे पहले आज विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से वसंत उत्सव मनाया गया।
इस दौरान सिलीगुड़ी के पूर्व विधायक अशोक भट्टाचार्य उपस्थित थे। इच्छेडाना की ओर से अध्यक्ष डाॅक्टर देवदित्य चक्रवर्ती ने कहा इस बार कोरोना के नियमों को मान कर वसंत उत्वस मनाया जा रहा है।
इस वसंत उत्सव में पूरे उत्तर बंगाल के लगभग 300 कलाकार उपस्थित थे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा लाइव आर्ट का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम आज सुबह से शुरू हुआ है जो शाम 6 बजे तक चलेगा।