सिलीगुड़ी, 13 अप्रैल (नि.सं.)। चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल के पास कम समय हो इस लिये चुनाव आयोग ने चुनाव प्रचार की अवधि 24 घंटे कम कर दी है। आज एक पत्रकार सम्मेलन कर गौतम देव ने चुनाव आयोग के खिलाफ ऐसी टिप्पणी की।
गौतम देव ने कहा कि अमित शाह और दिलीप घोष सहित भाजपा के मुख्य वक्ताओं ने अपना चुनाव प्रचार कर लिया है। लेकिन चुनाव प्रचार की अवधि 24 घंटे कम कर देने से तृणमूल समस्या में पड़ गयी है। वहीं, चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी का चुनाव प्रचार 24 घंटे के लिए रोक दिया है।
गौतम देव ने कहा कि चुनाव आयोग के इस फैसले से भाजपा को सुविधा हो रही है। गौतम देव ने चुनाव आयोग पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शीतलकुची की घटना को लेकर भाजपा नेताओं के विवादित बयान के खिलाफ चुनाव आयोग कड़ी कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।