सिलीगुड़ी,10 मई (नि.सं.)। गौतम देव ने 10 साल तक मंत्री पद संभाला था। एक बार वह उत्तरबंग विकास मंत्री थे तो दूसरी बार वे पर्यटन मंत्री थे। लेकिन इस बार के विधानसभा चुनाव में गौतम देव डाबग्राम-फूलबाड़ी से हार गये।
उन्होंनेे कहा कि इसके बाद भी वे टूटे या कमजोर नहीं हुए। वह नगर निगम के प्रशासक होकर काम के लिये मैदान में उतर गये है। कैबिनेट मंत्रियों ने आज कोलकाता में शपथ ली। उस समय गौतम देव सिलीगुड़ी में नगर प्रशासक के रूप में विभिन्न कार्यों में व्यस्त थे। उन्होंने कहा कि मैंने अपने वाहन पर कभी बत्ती नहीं लगाई। लेकिन मेरे वाहन के सामने राष्ट्रीय ध्वज लगा रहता था। लोग इस बार मुझे मंत्री के रूप में नहीं देखना चाहते थे।
लोगों ने मुझे लाल कार्ड दिखाया है। मैं उस लाल कार्ड को पीला कार्ड करूंगा। मैं आने वालों दिनों इसे ग्रीन कार्ड बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मैं 12 मई को कोलकाता जा रहा हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह वहां के नए मंत्रियों से मिलेंगे।
दूसरी ओर,गौतम देव ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी और डाबग्राम-फूलबाड़ी विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के सांसद और विधायक हैं। मुझे उम्मीद है कि वे लोग विकास का बाढ़ लाएंगे। केंद्र सरकार सिलीगुड़ी में कम से कम 500 करोड़ और डाबग्राम-फूलबाड़ी 5 साल में 300 करोड़ का काम करेगी।