सिलीगुड़ी, 09 सितंबर (नि.सं.)। सिलीगुड़ी नगर निगम के वार्ड नंबर 14 अंतर्गत आश्रमपाड़ा गणेश पूजा कमेटी की गणेश पूजा का आज उद्घाटन किया गया। इस बार आश्रमपाड़ा गणेश पूजा कमेटी सातवें वर्ष में प्रवेश किया है। आज सिलीगुड़ी नगर निगम के प्रशासक मंडली के चेयरमैन गौतम देव ने दीप प्रवज्वलित और रिबन काटकर पूजा का उद्घाटन किया।
आश्रमपाड़ा गणेश पूजा कमेटी के अध्यक्ष राजू दास ने कहा कि हर साल धूमधाम से पूजा किया जाता है। हालांकि, कोरोना की स्थिति को देखते हुए पिछले साल से छोटे रूप से पूजा का आयोजन किया जा रहा है। इस बार स्वैच्छिक रक्तदान और नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है।