सिलीगुड़ी,16 नवंबर(नि.सं)। तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी के विवादित बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा कि उन्हें नेताओं की प्रतिक्रियाओं पर भरोसा नहीं है।दरअसल, राज्यपाल सीवी आनंद बोस रोजगार मेले में शामिल होने सिलीगुड़ी आए थे। बागडोगरा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि संविधान की समृद्धि और वैधता पर सवाल उठ रहे हैं। राज्यपाल ने कहा कि सांसद अपनी गलती स्वीकार कर ले, नहीं तो कदम उठाए जाएंगे। वहीं मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री राजा राममोहन राय के अंग्रेजों का दलाल और नकली समाज सुधारक वाले बयान पर उन्होंने कहा कि इतिहास की व्याख्या इतिहासकार करते हैं, राजनीतिक नेता नहीं।
